छात्रों ने कावंड के दौरान होने विवि की परीक्षा का रद करने की मांग की 

 मेरठ। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता हर्ष ढाका व प्रशांत  चौधरी के नेतृत्व में बीए , एम ए,बीएससी , एमएससी योग विज्ञान के छात्रों की होने वाली परीक्षा की समस्या को लेकर डी आर परीक्षा डॉ सत्यप्रकाश से मिले। उन्होंने कांवड के दौरान होने वाली विवि की विभिन्न परीक्षाओं को आगे देने की मांग की। 

 छात्रों का कहना था बीए बीकॉम बीएससी एमएससी में आने वाली 4 तारीख से एग्जाम प्रारंभ है क्योंकि कावड़ यात्रा 4 तारीख से शुरू हो रही है जिसके कारण दूरदराज से आने में छात्र असमर्थ है छात्र-छात्राएं मेरठ से बाहर बागपत शामली मुजफ्फरनगर हापुड़ तमाम जिलों के हैं जो प्रतिदिन बस से आते जाते हैं  जिसकी वजह से समस्याएं अधिक पैदा होगी । 

छात्र नेता हर्ष ढाका ने कहा है कावड़ यात्रा शुरू होने के कारण छात्रों को निश्चित समय पर पहुंचने में परेशानी होगी जिसके कारण समय से परीक्षा में पहुंचना असंभव है और परीक्षा छात्रों की छूट सकती हैरा   उन्होने डी आर परीक्षा से अनुरोध किया परीक्षा को स्थगित किया जाए छात्रों के भविष्य को सोचते हुए।  डी आर सर ने आश्वासन दिया की परीक्षा पीछे कर दी जाएगी । धरने में उपस्थित छात्र नेता प्रशांत चौधरी छात्र निखिल तोमर पवन चौधरी ,क्षमा सिंह , शिवम बालियान, विपुल ,हिमांशु सूरज ,मोहित ,अनुज मनोज और तमाम योग विभाग के छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts