आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण केा लेकर ऑनलाइन बैठक का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ की तृतीय बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ डॉ आशीष पाठक, सदस्य -आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा श्लोक वाचन कर मां शारदे को नमन करके किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । आइक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर लता कुमार ने माह 1 मार्च 2023 से 30 जून के दौरान महाविद्यालय में आयोजित सभी शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की साथ ही महाविद्यालय की विशेष उपलब्धियों व प्रगति पर प्रकाश डाला।बैठक के मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार गुप्ता - उच्च शिक्षा अधिकारी, मेरठ एवं सहारनपुर मंडल रहे।
इस अवसर पर प्रोफेसर ए.के. सक्सेना (सेवानिवृत्त) प्रोफेसर राजकीय रज़ा पीजी कॉलेज, रामपुर ने महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रस्तुत की उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को आगामी नैक मूल्यांकन हेतु कड़ी मेहनत करनी है जिससे हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसके लिए सभी का सकारात्मक सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में पाठ्यक्रम के साथ-साथ कौशल शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । साथ ही नैक मूल्यांकन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ से श्री प्रीतीश कुमार सिंह ने व्यवसाय एवं रोजगारपरक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में साक्षात्कार हेतु छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विचार अभिव्यक्ति का अवसर दिया जाना आवश्यक है जिससे उनमें आत्मविश्वास जागृत हो सके। उन्होंने छात्राओं को करियर गाइडेंस देने और विभिन्न खेलों में अवसर देने की भी बात कही। श्रीमती अंजू पांडे, अध्यक्ष- बेटियां फाउंडेशन, मेरठ ने कहा कि महाविद्यालय में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए जिसमें आज के दौर के विद्यार्थियों के बीच गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चर्चा होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सोशल एक्टिविटी में भी छात्राओं को आगे आने हेतु प्रोत्साहित करें ।महाविद्यालय में छात्राओं हेतु शिकायत एवं सुझाव प्रकोष्ठ सक्रिय रूप से कार्यरत हों। बैठक में प्रकोष्ठ सदस्य माननीय श्री राजकुमार मांगलिक जी, श्री कुलदीप शर्मा, प्रो. बीरपाल सिंह जी ने अपनी शुभकामनाएँ प्रस्तुत कीं और महाविद्यालय के विकास में सतत सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नैक प्रभारी डॉ सत्यपाल सिंह राणा ने आगामी नैक मूल्यांकन हेतु प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
बैठक में अभिभावक,पुरातन छात्राएं तथा वर्तमान सत्र की छात्रा-प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहीं। छात्राओं द्वारा विचार अभिव्यक्ति भी की गई।कार्यक्रम का संयोजन आइक्यूएसी प्रभारी प्रो० लता कुमार द्वारा किया गया। संचालन प्रो० अनीता गोस्वामी सह- समन्वयक आइक्यूएसी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. सत्यपाल सिंह राणा, सह- समन्वयक आइक्यूएसी द्वारा किया गया। बैठक कार्यवाही लेखन डॉ ज्योति चौधरी, डॉ आशीष पाठक एवं डॉक्टर सुशील कुमार द्वारा किया गया।मीडिया रिपोर्ट लेखन डॉ पारुल मलिक द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment