भदोही मुख्यमंत्री की डैशबोर्ड मानीटरिंग में सूबे में टॉप
जघन्य अपराधों में संलिप्त 98.19 फीसदी आरोपितों की गिरफ्तारी
पूरे प्रदेश में जघन्य अपराध से सम्बंधित सिर्फ 0.81 फीसदी लंबित मामले
भदोही, 16 जून । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई हुईं है। भदोही पुलिस जघन्य अपराधों में संलिप्त 98.19
फीसदी आरोपितों की गिरफ्तारी कर पूरे प्रदेश में नंबर वन की रैकिंग हासिल किया है।
फीसदी आरोपितों की गिरफ्तारी कर पूरे प्रदेश में नंबर वन की रैकिंग हासिल किया है।
भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नकेल कसी है। पिछले पांच माह से जघन्य अपराध से सम्बंधित आरोपितों की गिरफ्तारी में जनपदीय पुलिस प्रदेश में नंबर वन रही है। जघन्य अपराधों के निस्तारण व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से की जा रही मानीटरिंग के अनुसार मुख्यालय से जारी आकड़ों में जघन्य अपराधों की प्रतिशत गिरफ्तारी में जनपद भदोही द्वारा 98.19% आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है। जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। जिसके आधार पर जघन्य अपराधों जनपद भदोही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
भदोही का लम्बित प्रकरण पूरे प्रदेश में महज 0.81 प्रतिशत रहा है जो सूबे मे सबसे कम है। जिसके आधार पर निस्तारण में प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि भदोही पिछले माह में प्रदेश में दूसरे स्थान पर था। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने विवेचकों के साथ-साथ थानों पर सीसीटीएनएस कार्य में नियुक्त कर्मियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य और इस सफलता के लिए बधाई दिया है। जनपदीय क्वार्डिनेटर अमित पाण्डेय
(सीसीटीएनएस) को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही सभी कार्यवाही में निरन्तर सुधार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके साथ कम्प्यूटर आपरेटरों एवं विवेचकों को प्रशिक्षित भी किया गया।


No comments:
Post a Comment