अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन
मेरठ। अभिमान मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है इसी अहंकार के चलते मनुष्य अपने को सर्वश्रेष्ट समझता है जो उसके विवेक को नष्ट करता है भगवान भी अहंकारी के अहंकार को नष्ट करते है , ।
आज पंचम दिवस की श्रीमद भागवत कथा में श्याम सुंदर महाराज ने कन्हाजन्म के बाद लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कंस के बध से पूर्व पूतना सहितअनेको आसुरी शक्तियों को उनकी योनियों से मुक्त किया ।बाल लीलाओं के चलते गऊ प्रेम,बाल सखाओ के साथ दूध माखन की लीला, भूमि रज को मुख में रख कर माता को सम्पूर्ण ब्रम्हांड के दर्शन करा दिया ।
इसके साथ ही इंद्र के अभिमानी होने पर अपनी कनकी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा कर सभी मनुष्य, जीवो को संरक्षित कर इंद्र का अभिमान तोड़ा ।आचार्य निर्जनन्द द्वारा मुख्य यजमान मधु अरोरा, डॉ मनीष अरोरा ने गिरीराज का पूजन किया ।आरती कर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसौदिया , अमित गुप्ता, सुरभि सेठ , सुष्मिता, ममता ,प्रियंका,रोली, संजना, आशीष , सुनील दत्त, नरेश, रुचि,निधि आनन्द,आदि रहे।


No comments:
Post a Comment