एनसीसी इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजन

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे पीजी काॅलेज माधमपुरम  की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लैफ्टि डा लता कुमार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट विषय पर स्लोगन लेखन और पोस्टर निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण आधारित विषय पर कैडेट्स ने जागरुकता संदेश देते हुए स्लोगन चित्रण किया और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। कैडेट्स द्वारा अपने आवासीय परिसर में गमलों और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण भी किया गया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी कैडेट्स को शुभकामनाएँ दीं और कैडेट्स द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० प्रो० लता कुमार ने सभी कैडेट्स को अपने आसपास या अपने घर में पौधारोपण के लिए कहा । इस अवसर पर कैडेट्स ने भारत सरकार के एप पर मिशन लाइफ के अंतर्गत ‘लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ की ऑनलाइन शपथ ग्रहण भी की। आज के आयोजन में सार्जेंट मीनू, कैडेट पूजा, कैडेट रेखा, कैडेट निक्की, कैडेट सपना सैनी, कैडेट फ़रहा  सहित 15 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts