आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के समक्ष व्यापारियों ने रखी समस्या
मेरठ में प्रबुद्ध उद्यमी व व्यापारी सम्मेलन आयोजन
मेरठ। गढ रोड स्थित एक मंडप में प्रबुद्ध उद्यमी व व्यापारी सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने भाग लिया। सम्मलेन में व्यापारियों ने उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को रखा। आबकारी मंत्री ने व्यापारियों को आश्वासन दिया गया। उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने की।इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों व माननीय हरिकांत आहलूवालिया जी को मान्य मंत्री व कमल दित्त शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन मेरठ के जिलाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि बच्चों के ड्राइविंग लाइसेंस की उम्र सीमा 18 वर्ष की आयु से घटाकर 15 वर्ष की जाए ताकि वह बच्चे स्कूटी पर ट्यूशन पढ़ने अथवा स्कूल जा सके। जाते अब भी हैं परंतु अभी बिना लाइसेंस के जाते हैं, उन्हें नियमों का ज्ञान भी नहीं होता, नियमित होगा तो नियमों का ज्ञान भी रहेगा और डर भी बना रहेगा। प्रत्येक जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर दूसरे जिले तथा अन्य प्रदेशों की आई हुई गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर लूट की जाती है, यह तत्काल बंद की जानी आवश्यक है । केवल उसी के कागज़ चेक किए जाएं जो गाड़ी संदिग्ध लगे अथवा जिसने नियम तोड़े हो | टेंट व्यवसाइयों द्वारा अपात्काललीन परिस्थितियों में सामान की आपूर्ति की जाती है , पैदा होने से लेकर मनुष्य के अंतिम संस्कार के समय मे टेंट व्यवसायी द्वारा व्यवस्था की जाती है। टेंट व्यवसाय के कार्य को आवश्यक सेवाओं में मानते हुए नो एंट्री से छूट प्रदान की जाए । एनसीआर में एनजीटी के लागू हुए 10 साल व 15 साल के डीजल व पेट्रोल वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने में विलंब किया जाए। जब तक स्क्रैप पॉलिसी ना आ जाए ,गाड़ियों को स्क्रैप करने की फैक्ट्रियां/ इकाइयां ना लग जाए, जब तक इन गाड़ियों को स्क्रैप ना किया जाए अन्यथा इन्हें काट कर इनका दुरुपयोग किया जाएगा। सर्वप्रथम सड़को पर दौड़ रहे स्कूटर के पुराने इंजन से बने जुगाड़ का प्रचलन बन्द किया जाए। 10 साल पुराने डीजल वाहन व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को प्रतिबंधित किए जाने के पश्चात आम जनमानस व व्यापारी समाज को जबरन पुराने वाहन के बदले नया वाहन खरीदने की आवश्यकता होती है। सरकार/ एनजीटी के आदेशों पर नया वाहन खरीदने पर व्यापारी को पुराने वाहन के बिल में दिए गए जीएसटी अथवा अन्य किसी प्रकार के सरकारी कर की नए वाहन की खरीद पर छूट दी जाए।व्यापारी वर्ग के द्वारा सरकार जीएसटी एकत्रित करने का काम करती है। व्यापारी का काम जीएसटी ग्राहक से वसूलना, रिकॉर्ड मेंटेन करना, सरकार के खातों में जमा करना तथा उसके पश्चात अपनी रिटर्न भरना। कागज चेक कराने में व्यापारी को किसी प्रकार की मदद सरकार की ओर से नहीं मिलती है। जीएसटी वसूलने हेतु जिस प्रकार 5 परसेंट 18 परसेंट 28 परसेंट के स्लैब सरकार द्वारा बनाए गए हैं, उसी प्रकार 3 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक व्यापारी को एकत्रित जीएसटी में से वापस दिए जाने की आवश्यकता है ,ताकि वह अपने रिकॉर्ड मेंटेन कर सके और ज़िम्मेदारी के साथ ग्राहक से वसूली कर सके ।जीएसटी विभाग द्वारा जांच के नाम पर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, व्यापारी वर्ग इस छापेमारी की कार्यवाही से स्तब्ध है । जीएसटी द्वारा की जा रही छापेमारी को तत्काल रुप से छोटे व्यापारियों के लिए रोका जाए। केवल ठोस कारणों पर अथवा पांच करोड़ या उससे अधिक टर्नओवर वाले संदिग्ध व्यापारी पर नोटिस भेजने के पश्चात ही जांच की जाए अन्यथा किसी प्रकार की छापेमारी ना की जाए।प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट , होटल, मॉल व ग्रोसरी स्टोर पर विदेशी मदिरा बेचने की अनुमति दी जाये। सालाना फीस ली जाए ,लाइसेंस की प्रक्रिया अति सरल की जाए।इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि कमल दत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि बृजेश शुक्ला प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन व पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जितेंद्र सिंघल प्रदेश मंत्री, अंकुर जैन प्रदेश मंत्री , अनिल कुमार आज़ाद चेयरमैन एआईटीडी डब्लू ओ, पंकज गुप्ता पूर्व अध्यक्ष आईआईए ,प्रिया त्यागी आहार विशेषज्ञ, मनोज गुप्ता अध्यक्ष मेरठ मंडप एसोसिएशन , सुबोध गुप्ता, नरेश कंसल, चेयरमैन मेरठ मंडप एसोसिएशन, मनोज अग्रवाल खद्दर महामंत्री रामलीला कमेटी, नवीन अग्रवाल जिला महामंत्री, मनोज गुप्ता महानगर अध्यक्ष सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment