मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिवस पर पुस्तक विमोचन एवं पौधारोपण
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने बांधा समा
मेरठ। सोमवार को केएल इंटरनेशनल स्कूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर हरनीत खुराना व प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी अतिथियों विनोद भारती, ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, अनामिका अम्बर, सौरभ सुमन व हरिओम शर्मा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की उपलब्धियों एवं जीवन परिचय पर आधारित लिखित पुस्तक अजय टू योगी आदित्यनाथ का विमोचन किया तथा केक भी काटा गया।
इस दौरान स्कूल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोेगों का मंत्र मुग्ध कर दिया। कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने योगी के पर गीत को सुना कर कार्यक्रम में शमा बांध दिया। यूपी में काबा के गीत को सुना कर खुब ताली बटौरी ।
अतिथियों व शिक्षकों द्वारा विविध वृक्षों की पौध लगा उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ की बचपन से लेकर मुख्यमंत्री के सफर तक ही डाक्यूमेंट्री दिखाई गयी। जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से योगी आदित्यनाथ ने बाल्यकाल में संघर्ष करते हुए सफर तय किया। छात्रों के लिए रखी गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए विविध पुरस्कार जीते। समस्त कार्यक्रम का जूम ऐप पर लाइव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम के अतिथि गण ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए महान व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, छात्रों को सरल, संयमित जीवन जीने तथा देश के प्रति समर्पण भाव रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment