कमरे में दो समुदाय के युवक व युवती मिलने पर हुआ जोरदार हंगामा
हिंदू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के सेक्टर आठ में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। जहां में एक कमरे में दो समुदाय के युवक व लडकी मिलने पर हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक व लडकी को पकड कर थाने में ले गयी। क्षेत्रवासियों की ओर से थाने में तहरीर दी गयी है। वहीं युवती के परिजन उसे वापस अपने साथ ले गये। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
मामला शास्त्री नगर के सैक्टर आठ का है। जहां एक वयक्ति ने पढने वाली छात्र को किराए पर मकान दे रखा है सोमवार को क्षेत्रवासियों ने कमरे में युवक व युवती होने की बात हिंदू संगठन के लोगों को बतायी । इस पर हिंदू संगठन के लोगो ंने मौके पर पहुंच की कमरा खुलवाया तो कमरे के अंदर युवक व युवती मिले । पूछताछ करने युवक मुस्लिम निकला व युवती हिंदू निकली। युवक व युवती का कहना है वह पढाई कर रहे थे। उन्होंने कई तर्क दिए लेकिन हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उनकी एक सुनी । लडकी का मोबाईल छीन कर उसके पिता से पूरी कहानी बताई। मामले की जानकारी पुलिस मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस दोनो से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि युवती हापुड़ की रहने वाली है।मेरठ में रहकर पढ़ाई करती है। युवती की मुस्लिम लड़के से दोस्ती है। इसलिए उससे मिलने आती है।युवती के परिजन मेरठ आकर उसे वापस ले गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुस्लिम युवक बार-बार उनकी बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी देता है। हालांकि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
वही हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक ललित गुप्ता, सहसंयोजक कुलदीप वर्मा, अभिषे चौहान, प्रदीप व अन्य लोग ने पुलिस से कहा कि मुस्लिमों से ये मकान खाली करने की मांग की । कार्यकर्ताओं का कहना था कि मकान में आपत्तिजनक काम होते हैं और इससे माहौल खराब हो रहा है। नौचंदी थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि युवती की ओर से तहरीर नहीं मिली है। कालोनी वालों ने जो तहरीर दी है उसके अनुसार जांच कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment