विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में राजपूत वारियर्स ने जीता लीग मैच
मेरठ। । सरधना के द्रोण पब्लिक स्कूल के मैदान पर द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना के तत्वावधान में खेले जा रहे 12वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में शनिवार को अंतिम लीग मैच के पहले मैच में राजपूत वारियर्स ने अमृतसर इलेवन को हरा दिया।
राजपूत वारियर्स अमृतसर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।अनुराग ने 48 गेंदों पर 90 रन बनाए।शिवम ने 4 विकेट लिये।अमृतसर इलेविन की टीम 18.4 ओवर में 160 रन पर आल आउट हो गई।जपनूर 40 वैभव ने 30 रन बनाये। यशराज व यशराज को 3-3 विकेट और अनुराग को 2 विकेट मिले। मैच का मैन ऑफ दी मैच अनुराग को दिया गया। दूसरे मैच में टॉस एस.एम. क्रिकेट एकेडमी सरधना ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। द्रोण क्रिकेट एकडमी सरधना की टीम 14.1 ओवर में 117 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। लकी 44 और आशू ने 50 रन बनाये। सुमित जैन और जैद को 2-2 विकेट मिले।इसके बाद तेज बारिश के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। जिसके बाद द्रोण व एम.एस. क्रिकेट एकेडमी को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।
मुख्य अतिथि एम.डी. द्रोण पब्लिक स्कूल संजय त्यागी ने राजपूत वारियर्स अमृतसर व अमृतसर इलेविन को मूवमेंटों व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशेष पुरुस्कार आर.आर. स्पोर्टस के सुभाष राजपूत व माही स्पोर्ट्स के पारस जैन द्वारा अनुराग को बैट, अरनव को पैड, अंकुश शिवमपाल, वैभव, प्रणव, जपनूर, हिमांशु, अश्विनी राजपूत को बैटिंग ग्लब्स दिया गया। हिमांशु को थाई पैड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय त्यागी ने बाहर से आने वाली टीम के कोच अश्विनी राजपूत को द्रोण पब्लिक स्कूल की तरफ से एक मूवमेंटो देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया सोमवार से अंडर-14 ग्रुप के मैच खेले जायेंगे।


No comments:
Post a Comment