बरेली में कपड़ा व्यापारी की हत्या

 घर में मिला खून से लथपथ शव, करीबी दोस्त पर शक

बरेली।
बदायूं के बारादरी थाना क्षेत्र के अग्रसेन नगर में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव घर में पड़ा मिला। युवक के परिजन शादी समारोह में गए हुए थे। वापस आए परिजनों ने जब घर की बैठक में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, एलआईयू, एसएसपी, एसपी सिटी समेत बारादरी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जांच पड़ताल की। परिजनों ने युवक के करीबी दोस्त पर हत्या की आशंका जताई है।
अग्रसेन नगर निवासी अनमोल गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी बुआ के बेटे की शादी किला थाना क्षेत्र में थी। उसके पिता शिवओम गुप्ता, मां ममता गुप्ता व अन्य परिजन शादी में गढ़ी चौकी थाना किला में गए थे। घर पर उसका भाई राज गुप्ता उर्फ बाबू (23) था। अनमोल ने बताया कि शादी समारोह से तड़के 3:30 बजे वे लोग घर आए तो बैठक का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो राज चारपाई पर मृत पड़ा था। फर्श पर खून बिखरा हुआ था।
सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह, फिल्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने हत्या की आशंका राज के करीबी दोस्त पर जताई है। परिजनों ने बताया कि राज गुप्ता नेपाल के महेंद्र नगर में एक दोस्त के साथ पार्टनरशिप में कपड़े का व्यापार करता था। कुछ दिन पहले घर आया था। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts