बाहुबली विधायक रमाकांत को जेल में चाहिए मेवा पेशी के दौरान लगाई कोर्ट से गुहार
बोले- मेरा स्वास्थ्य खराब...मुझे जेल में मेवा और मिनरल वाटर मिले
आजमगढ़।
आजमगढ़ जिले की फूलपुर-पवई सीट से बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की शुक्रवार को दो मुकदमों में अगल-अलग कोर्ट में तारीख थी। एक में जज के न रहने से उनकी पेशी नहीं हुई तो दूसरे में वह वीसी के माध्यम से पेश हुए और वकील के जरिये जेल में मेवा और मिनरल वाटर समेत अन्य सुविधाएं दिलाए जाने की गुहार लगाई। एक मामले में जहां 20 तो दूसरे में सुनवाई के लिए 22 तारीख तय की गई।
सपा विधायक रमाकांत यादव के वकील ने कोर्ट में उन्हें विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र भी सौंपा। वकील स्वामीनाथ ने बताया कि रमाकांत यादव का स्वास्थ्य जेल में तेजी से गिर रहा है, कारण बेहतर भोजन का न मिलना है। उन्हें मेवा खाने की आदत रही है जो जेल में नहीं मिल रहा है। यदि जेल प्रशासन नहीं उपलब्ध करा सकता है तो स्वयं के खर्च पर मेवा व मिनरल वाटर उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही वकील ने रमाकांत की बात परिजनों से कराने की भी व्यवस्था किए जाने की मांग भी की।
समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव इन दिनों माहुल जहरीली शराब कांड समेत कुल 8 मामलों में जेल की सलाखों के पीछे हैं। शासन के आदेश पर उन्हें आजमगढ़ जेल से फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया था। विधायक पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।


No comments:
Post a Comment