विश्व बालश्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई शिक्षा जागरूकता रैली

हापुड़।  जनपद में सी.एफ.सी. ग्राम सलाई में मानव संसाधन एवम महिला विकास संस्थान द्वारा समुदाय में विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर एक शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें समुदाय से कुल 200 बच्चों (लड़के-75, लड़कियां-125) ने भाग लिया। समुदाय से सभी बच्चों ने रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

सर्वप्रथम रैली को संस्था के फील्ड ऑफिसर मुजीबुर्रहमान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया व रैली गांव के विभिन्न मार्गो से निकाली गई, जिसमें बच्चों ने सहभागिता करते हुए बाल मजदूरी को रोकने और स्कूल चलो के नारे लगाए। संस्था के फील्ड ऑफिसर ने गांव के सभी जन से बाल मजदूरी को रोकने की अपील की, साथ ही उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों का स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन कराने पर भी बल दिया।

रैली का आयोजन मानव संसाधन एवम महिला विकास संस्थान के फील्ड ऑफिसर मुजीबुर्रहमान की देख-रेख में तथा सुविधाकर्ताओं सावन कुमार, सना परवीन, नेहा रानी, सुमय्या नाज़ और उम्मे हबीबा की सहायता से संपन्न किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts