15 जून को होगी नकलविहीन बीएड परीक्षा- डीएम
2609 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे
हापुड़। जनपद में प्र स्तावित यूपी-बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 को नकलविहीन संपन्न कराने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें बीएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों का डीएम ने जायजा लिया।
बैठक में डीआईओएस डॉ पी के उपाध्य ने बताया कि जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 2609 परीक्षार्थी बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक जनपद स्तरीय अधिकारी को केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जिनके द्वारा कोषागार से गोपनीय परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्रों पर ले जाया जाएगा और परीक्षा समाप्ति के बाद सामग्रियों को पुनः कोषागार में जमा कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में, प्रथम पाली प्रातः 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन 2 से 05 के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के अधिकतम आधे घंटे तक ही परीक्षार्थियों का प्रवेश मान्य होगा। परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिकाएं जमा कर ली जाएंगी, सिर्फ ओएमआर सीट की तृतीय कॉपी परीक्षार्थियों को दी जाएगी। परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें, साइबर कैफे इत्यादि पूर्णता बंद रहेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण नकल विहीन कराने के उद्देश्य से स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है जो व्यवस्था अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर रहेंगे। प्रवेश परीक्षा के दौरान केवल केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे। इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन डॉ बागिश ने किया।


No comments:
Post a Comment