कांवड़ यात्रा को सकुशल दुधर्टना मुक्त सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने दिए दिशा निर्देश 

हापुड़ । सावन मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल दुधर्टना मुक्त सम्पन करानें के लियें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें है। साथ उन्होनें कांवड़ यात्रा की सभी तैयारिया समय सें पूर्ण करनें के निर्देश भी दियें।

कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक कों सम्बोधित करतें जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा नें कहा कि सावन मास की कांवड़ यात्रा अगलें माह प्रारम्भ हो रही है। कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल सम्पन कराना प्रत्येक विभाग की जिम्मेदारी बनती है। उन्होनें कहा कि कांवड़ मार्गो को समय रहतें गढडा मुक्त किया जाये। तथा कांवड़ मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होनें जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देतें हुए कहा कि सभी विभाग कांवड़ यात्रा में अपनें-अपनें विभाग की तैयारिया समय रहतें पूर्ण कर लें। अगर किसी भी विभाग द्वारा अपनें कार्य में लारपवाही बरतनें का प्रयास किया गया तों उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि जनपद के शिव मन्दिरों पर कांवडियों के ठहरनें की उचित व्यवस्था होनी चाहियें। बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा नें विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नें कहा कि कांवड़ मार्गो की पर्याप्त मात्रा मे सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होनें चाहियें। कांवड मार्गो पर पड़नें वालें मिश्रित आबादी वालें क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। कांवड़ मार्गो पर सुरक्षा के कडें बदोस्त कियें जायेगें।बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप सें उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts