जन सभा के पोस्टर से जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का फोटो हुआ गायब 

चर्चा खूब हो रही, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं

 मेरठ। रविवार को विक्टोरिया पार्क में  हुई जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और साथ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के न आने पर जनसभा पूरी तरह फ्लाप रही । लेकिन सक्रिट हाऊस से लेकर विक्टाेरिया पार्क तक जनसभा के लिए लगाए पोस्टरों में  जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक गायब होने पर  पंडाल में भाजपा कार्यकत्र्ताओं में चर्चा जोरों पर रही। लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं था। 

रैली में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और साथ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जनसभा को संबोधित करना था , उनके स्वागत के लिए शहर भर में जो होर्डिंग लगाए गए  उन होर्डिंग्स पर बीजेपी के कई दर्जन नेताओं के फोटो लगे।   जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष , महानगर अध्यक्ष के अलावा  सांसद , नोएडा से विधायक पंकज सिंह तक के भी फ़ोटो लगे ।कई  ऐसे भी नेताओं के फोटो लगे हैं जो कि स्थानीय स्तर पर पहचाने जाते हैं। हैरानी की बात है कि प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे , मेरठ की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर दूसरी बार परचम लहरा कर विधायक बने दिनेश खटीक का किसी भी होर्डिंग पर भाजपा के कुनबे के साथ फोटो तक नहीं दिखाई दिया। मात्र एक होडिग्स में उनका पोस्टर दिखाई दिया। 

 इसको लेकर मेरठ में सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही  । माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । हालांकि इस पर चर्चा खूब हो रही  , लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है।जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक से बात करने की कोशिश की।  उनका फोन उनके असिस्टेंट ने उठाया। उन्होंने बताया कि मंत्री बिजनौर में किसी मीटिंग में व्यस्त हैं ,जिस वजह से बात नहीं हो पाई ।

 बता दें कि प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक एक बार पहले नाराज भी हो गए थे। जब उन्होंने अपनी कुछ पीड़ा मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र लिख कर रखी थी। वहीं और भी कई बार देखा गया है जब प्रदेश सरकार में दूसरी बार मंत्री दिनेश खटीक कुछ मुद्दों पर अफसरों के खिलाफ भी उन्हें गम्भीरता से न लेने का आरोप लगा चुके हैं।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts