स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  में  लोगों ने 55 यूनिट रक्तदान किया गया 

मेरठ। जीवनदान फाउंडेशन द्वारा डॉ ममता हॉस्पिटल,बागपत रोड मेरठ पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जीवन रक्षा हॉस्पिटल के एमडी लोकेंद्र चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया व अपना 30 वीं  बार रक्तदान किया ।  

संरक्षक समाजसेवी तान्या वर्मा ने भी रक्तदान किया और बताया रक्तदान महादान होता है सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर मे 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हॉस्पिटल एमडी डॉ ममता,संस्था संरक्षक तान्या वर्मा,अध्यक्ष सोनू शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को पत्र देकर सम्मानित किया। रक्त दान करने वालों में अध्यक्ष  सोनू शर्मा,डॉ राम चौधरी,डॉदानिश,अरूणठाकुर,आशी,राहुल प्रजापति, राजन गौड़ ,मनमोहन,गौरव,शैली प्रजापति,सुनिल ,कुलदीप, बर्जेस कुमार,अनुज कुमार,पवन कुमार ,अजय शर्मा,मांशी शर्मा,अतुल शर्मा आदि पदाधिकारी  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts