दस रुपए को लेकर जूतमपैजार 

दो पक्षों में  के बीच चले  हथियार व पथराव , दो लोग हुए घायल

मेरठ। थाना लिसाडी गेट  क्षेत्र के  अलीबाग कॉलोनी में 10 रुपये के मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। 10 रुपए मांगने पर आरोपियों ने दुकान मालिक के साथ जमकर मारपीट कर दी। दुकान मालिक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 गली नंबर 35 जाकिर कालोनी निवासी ओवैस  ने बताया कि  उसकी गली नंबर 35 अलीबाग कॉलोनी के कोने पर बर्फ की दुकान है। दो दिन पूर्व अलीबाग कॉलोनी का रहने वाला बिलाल उवेस के पास से बर्फ लेकर गया था। इस दौरान बिलाल ने 10 रुपए उधार कर दिए थे। बीती  रात करीब 11:45 बजे उवैश अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में बिलाल मिल गया। उवैस ने बिलाल से अपने 10 रुपए मांगे तो बिलाल आग बबूला हो गया। फोन कर अपने 8 से 10 साथियों को मौके पर बुलाकर धारदार हथियारों से हमला करते हुए पथराव कर दिया।

 शोर सुनकर उवैश का भाई शहजाद भी आ गया और आरोपियों का विरोध करने लगा, तभी आरोपियों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान उवैश के परिवार वालों ने भी आरोपियों पर पथराव कर दिया। मारपीट के दौरान उवैस और शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts