विश्व भूगर्भ जल दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। विश्व भूगर्भ जल दिवस के उपलक्ष मे जनहित फाउन्डेशन मेरठ द्वारा गांव नंगला साहू के तालीम उल मदरसा मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनिता राणा द्वारा मदरसे मे उपस्थित बालक व बालिकाओं को विश्व भूगर्भ जल के विषय मे बताया कि हमारे पीने के पानी का स्त्रोत भूगर्भ जल है हमे उसका दोहन नही करना चाहिए । यदि हमारे भूगर्भ का जल समाप्त हो जाऐगा तो आने वाले समय मे हम पीने के पानी से वंचित हो जाऐगे। अनिता राणा द्वारा बच्चो को जल बचाने की शपथ भी दिलाई गयी और जल संरक्षण की किताब भी वितरित की गयी। कार्यक्रम मे मदरसे के मौलवी मौ हामीद मूसा भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment