पार्टी में गुटबाजी किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं की जाएगी 

  नवनियुक्त अध्यक्ष का मेरठ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत 

 मेरठ। सपा से निकाले गये जयवीर के बाद नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  विपिन चौधरी ने कहा है कि गुटबाजी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। सपा के सभी कार्यकर्ताओं सम्मान दिया जाएगा। शुक्रवार केा सपा के नये  जिला अध्यक्ष के मेरठ पहुंचने पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। 


 जेल चुंगी  स्थित  कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि जयवीर लंबे समय से निष्किय चल रहे थे वह दूसरी पाटी के काम कर रहे थे।  जिससे कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। उन्होंने साफ कि पार्टी सबको बराबर का सम्मान दिया जाएगा। किसी भी हाल में गुटबाजी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व लखनऊ से विपिन चौधरी कार द्वारा मेरठ पहुंचे। माछरा में उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहां से जूलूस के रूप में वह काफिले के साथ वह विवि पहुंचे। वहां से कचहरी पर बाबा डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सपा को कोई भी विधायक वहां पर दिखाई नहीं दिया। इस पर  जिलाध्यक्ष ने कहा शहर विधायक उमरा में जाने के कारण नहीं आ सके। जबकि सरधना विधायक किसानों की रैली में जाने के कारण नहीं आ सके । शाहिद मंजूर कार्य की व्यस्ता के कारण नहीं आ सके।  पार्टी को एक करना मेरा लक्ष्य है,जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने अखिलेश यादव  का धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वह लखनऊ से आने वाले हर निर्देश का पालन करेंगे का पालन करेंगे।

मौजूद रहे पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ, सपा नेता  शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल,हिमांशु सिद्धार्थ,जीशान अहमद,दीपक सिरोही,शशि कांत गौतम,मोनू जितेंद्र गुर्जर निसार बिलाल उमाशंकर खटीक ओमप्रकाश मामना,शमशुद्दीन आदि। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts