टीम केसरी ने एनआर ब्रादर को चार विकेट से हराया
मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकेडमी में चल रहे सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को एनआर ब्रादर व टीम केसरी के बीच मैच खेला गया। एनआर ब्रादर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों 6 विकेट खोकर टीम केसरी को 182 रनों का लक्ष्य दिया। जितेंद्र यादव 49 पुष्पेंद्र 32 गौरव यादव 29 व नितिन चौहान ने 23 रन बनाए, टीम केसरी के गेंदबाज, अमित पाल दो व हर्षित गौरव रितेश ने एक-एक विकेट लिया, इसके जवाब में टीम केसरी ने 21 . 5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया हर्षित 65 गौरव 56 शिवम 17 व अनमोल ने 16 रन बनाए, एन आर ब्रादर के गेंदबाज, निखिल 3 व सुमित गुड्डू अजय ने एक-एक विकेट लिया, टीम केसरी ने 4 विक्टो से मैच को जीता, मैच के मैन ऑफ दि मैच हर्षित बेस्ट बैट्समैन गौरव बेस्ट बॉलर निखिल व बेस्ट फिल्डर रहे सुमित शर्मा को भोला गुड्डू क्रिकेट कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस बीच आयुष राजपूत वंश सेन नव्या आदि उपस्थित रहे आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि अगले रविवार वह शनिवार को टूर्नामेंट के 2-2 मैच खेले जाएंगे।


No comments:
Post a Comment