अमेरिका के बाद पीएम मोदी मिस्र के लिए हुए रवाना
नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पूरी होने के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए। वह आज से दो दिनों तक मिस्र के दौरे पर रहेंगे।
इससे पहले वाशिंगटन स्थित रीगन सेंटर में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियां गिनाईं। पीएम मोदी ने कहा कि अब आप अमेरिका में रहते हुए ही एच-1बी वीजा रिन्यू करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे।


No comments:
Post a Comment