जागृति विहार एक्सटेंशन में हुआ प्रथम गृह प्रवेश

रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बने प्रथम नागरिक, फूलों का गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा ने जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 5 के मकानों में प्रथम गृह प्रवेश का मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया। जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा के प्रमुख ऋषिपाल सिंह ने अपने मकान में परिवार के साथ गृह प्रवेश किया। जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा ने ऋषि पाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता और पौधा भेंट कर जागृति विहार एक्सटेंशन का प्रथम नागरिक घोषित किया।

जागृति विहार एक्सटेंशन में गृह प्रवेश के दौरान पहुंचे सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फरवरी 2023 को आवास विकास परिषद व धरना दे रहे किसानों के बीच समझौता कराते हुए भवनों को वाद मुक्त कराया गया। जिसके बाद सैकड़ों अधबने भवनों को पूर्ण कराने का कार्य आवंटियों की ओर से किया जा रहा है, इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड आवंटी ऋषि पाल सिंह ने सबसे पहले अपने भवन में शनिवार को अपने परिवार के साथ प्रवेश किया।

सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा नवनिर्मित आवासीय कॉलोनी की बसावट को लेकर संवेदनशील है। कॉलोनी में बसने वाले प्रथम 10 आवंटियों को इसी प्रकार से सम्मानित करेगी। प्रथम गृह प्रवेश से तमाम आवंटी उत्साहित हैं और जल्द से जल्द अपने अपने मकानों में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को कार्यक्रम में जागृति विहार एक्सटेंशन आवंटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts