युवा एकता सेवा समिति संगठन के कार्यकताओं ने किया उप जिलाधिकारी जागृति अवस्थी का स्वागत
मेरठ: शनिवार को युवा एकता सेवा समिति संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त उप जिलाधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी जी के ऑफिस पहुंचकर पदाधिकारियों द्वारा एक स्नेहरूपी राम दरबार की तस्वीर भेंट कर नवनियुक्त उप जिलाधिकारी जागृति अवस्थी जी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी वही युवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अकित शर्मा खेडा जी ने नवनियुक्त उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से लाखों की संख्या मे शिव भक्त गंगाजल लेकर नावले की कोठी से पुरा महादेव के लिए प्रस्थान करते हैं कांवड़ मार्ग की हालत बहुत जज्जर स्थिति है कांवड़ मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग भी की गई ।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा खेडा,, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक कुमार गोयल,अंकित शर्मा डालूहेडा,नगर अध्यक्ष निशी ,नगर उपाध्यक्ष आंचल,नगर मंत्री वंशिका,ग्राम प्रधान डालूहेडा,पूर्व ग्राम प्रधान डालूहेडा आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment