भरभरा का गिरा जर्जर मकान का हिस्सा
हलवाई का बेटा मलबे में दबने घायल
दुकानदारें ने खौफ में खाली की दुकानें
मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर न्यू के ब्लॉक में रविवार की सुबह एक जर्जर हुआ मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें एक हलवाई का बेटा दब गया किसी तरह आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर दुकानदारों को खाली करने के लिए निर्देश दिए हैं जिससे कि किसी बड़े हादसे को बचाया जा सके।
हादसा रविवार सुबह 11:00 बजे का है काजीपुर निवासी भीम का नए के ब्लॉक में मकान है जिसके ग्राउंड फ्लोर पर उसने 6 दुकानें बना रखी हैं । जबकि प्रथम मंजिल पर कमरे बना रखे है। ऊपर की मंजिल पर लंबे से कोई नहीं रहता है। काफी समय से मकान की मेंटीनेस नहीं हुई थी। इस कारण पूरी तरह जर्जर हालत में जा पहुंचा था। रविवार की सुबह फफूडा निवासी नरेश हलवाई का बेटा अंशुल दुकान पर बैठा हुआ था। जिसमी शिव फास्ट फुड के नाम से हलवाई की दुकानहै। तभी अचानक मकान का कोने का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। मलबा दुकान पर बैठे अंशुल के ऊपर आकर गिरा । वही दुकान पर खडे कुछ लोग बाल -बाल बचे । मकान के गिरते ही आसपास के लोगों की भीड एकत्र हो गयी। किसी तरह आनन फानन में मलबा हटा कर अंशुल को बाहर निकाला गया। आनन फानन में उसे अंबे अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया। मकान के गिरने की जानकारी के बाद मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। सडक का दोनो तरफ का रास्ता ब्लॉक करा कर अन्य दुकानों को सामान बाहर निकाला गया।
आसपास के लोगों का कहना था कि मकान में लंबे समय से देखभाल नहीं की जा रही थी जिसके कारण मकान पूरी तरह जर्जर हालत में हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। मकान की स्थिति को देखते हुए अन्य दुकानदारों से दुकान खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।


No comments:
Post a Comment