भाेपाल में आयोजित होने वाली यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के तीन बाक्सरों को चयन
बेहतर तकनीक के आधार तीनों का हुआ चयन
मेरठ। इस माह 26 जून से 1 जुलाई तक भोपाल में आयोजित होने वाली यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मेरठ की तीन खिलाड़ियों का चयन यूपी टीम में हुआ। यह तीनों खिलाड़ी 10 जून से 24 जून तक झांसी में आयोजित हुए 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी । जिनका चयन यूपी की टीम के लिए किया गया है। उसमें चंचल चौधरी 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में, हर्षिका राणा 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में और 3-महक 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में है।
चंचल चौधरी 2022 में हुए जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राष्ट्रीय चैंपियन रही है और हर्षिका राणा 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत पदक विजेता रही है और महक भी पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है तीनों ही खिलाड़ियों से प्रदेश को पदक की उम्मीद है इस अवसर पर योगेंद्र पाल सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी क्रीड़ा अधिकारी जे पी यादव उप क्रीड़ा अधिकारी ने तीनों खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी को शुभकामनाए वा खिलाडियों को पदक जीतने का आर्शीवाद दिया।तीनो खिलाडी कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भूपेन्द्र सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।


No comments:
Post a Comment