बच्चों की विवाद में बडे भिडें, महिला समेत तीन घायल
कार्रवाई करते पुलिस ने चार को लिया हिरासत में
मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अल्लीपुर में बच्चों के मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। हमले के दौरान एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिजली बंबा चौकी अंतर्गत ग्राम अल्लीपुर निवासी गुलजार पुत्र अनवार व शौकीन पुत्र उमर शेर के बच्चों में खेल के दौरान विवाद हो गया था। दोनों बच्चों ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। मारपीट और पथराव में हसीन उसकी पत्नी व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।छतो से भी पथराव किया गया। वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायलों को खरखोदा स्थित सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करा दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी खरखौदा का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment