गंगनहर मे कूदे प्रोपट्री डीलर का 36 घंटे के बाद भी सुराग नहीं
मेरठ । थाना जानी क्षेत्र की भोले की झांल में शुक्रवार को कूदे प्रोपट्री डीलर का 36 घंटे के बाद भी सुराग नहीं चल पाया है। खोताखोरों को प्रोपट्री डीलर को तलाश करने के लिए लगाया गया है।
बतादे खैरनगर चूने वाली गली निवासी फिरोजउददीन दाेपहर साढे बारह बजे आफिस के निकला था। वह श्यामनगर स्थित गली नम्बर छह में प्रोपट्री डीलर का कार्य करना था। लेकिन कार्यालय पर न पहुंचने पर उसके पार्टनर ने पत्नी फरहा को फोन पर बताया । उसके पार्टनर के पास मोबाइल पर आये मैसेज से उसके होश उडे गये। मैसेज में लिखा था। उसमे लिखा था जो उसकी तरफ निकलते है वह उसकी पत्नी को दे दे अथवा जो प्रोपट्री है उसकी पत्नी के नाम कर दे। जिस पर परिजनों ने उसकी गुमशदगी देहली गेट थाने में दर्ज कराया। दोपहर बाद उसके मोबाइल की लोकेशन भोला झाल पर मिली। जहां पर उसकी बाइक ,मोबाईल ,पर्स व चप्पले पडी मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने गंग नगर में छलांग लगा दी है। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे। शनिवार को खोताखोरों को गंग नहर में उतारा गया। लेकिन उसका का काई पता नहीं चला पाया है। परिजनों को अनहोनी की आशंका जता रही है। वही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस पारिवारिक विवाद बता रही है।



No comments:
Post a Comment