जनभागीदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया कैरियर काउंसलिंग सैशन का आयोजन
मेरठ । जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरधना में बुधवार को जनभागीदारी कार्यक्रम के अन्तर्गत कैरियर काउंसलिंग सैशन का आयोजन किया गया जिसमें सचिन चौधरी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा संस्थान के लगभग 350 प्रशिक्षार्थियों को कैरियर बनाने के लिए मार्गदर्शित किया गया तथा संस्थान की प्रधानाचार्य पूनम सिंह द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सरकारी, प्राइवेट एवं स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए भविष्य हेतु प्रोत्सहित किया गया एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत उपस्थित सभीजनों को कपड़े का थैला प्रधानाचार्य द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम में राजीव सपरा, आरके सक्सैना, बाबू राम, धर्मेन्द्र इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन अविष्कार कुमार कौशिक द्वारा किया गया।


No comments:
Post a Comment