चाचा ने साथियों संग की भतीजी से छेडछड 

विरोध करने पर भतीजे को बेसबॉल  से पीटा

मेरठ । रिश्तों की डोर कमजाेर पडती जा रही है। थाना कोतवाली क्षेत्र में  रिश्तों को तार-तार करते हुए एक चाचा ने अपने साथियों के साथ नाबालिग भतीजी के साथ छेडछाड की । भतीजी ने इसका विरोध किया तो चाचा ने भतीजी व उसके भाई के साथ मारपीट कर डाली। जब पीडिता की माँ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गयी तो आरोप है थानेदार तहरीर ही बदल दी। 

 बुधवार को पीडित महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी है।  शाहपीर गेट निवासी विवाहिता के  बताया  उसका देवर नाबालिग बेटी पर गंदी नजर रखता हैं। कई बार देवर को समझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उसने छेड़छाड़ करनी बंद नहीं की। दो दिन पहले आरोपी अपने साथियों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। तभी नाबालिग घर से बाहर जा रही थी। आरोप है कि देवर ने अपने साथियों के साथ नाबालिग को पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। नाबालिग किसी तरह जान बचाकर अपने भाई और मां के पास पहुंचकर आप बीती सुनाई। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने विवाहिता की बेटी की भी पिटाई कर दी। एसएसपी कार्यालय में शिकायत सुन रही सीओ रूपाली राय चौधरी ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी एक स्थानीय नेता के संपर्क में है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाकर विवाहिता से तहरीर बदलवा दी। वहीं आला अधिकारी का कहना है कि सीओ कोतवाली अमित राय को जांच सौंपी गई है। आरोपों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts