शिवम पटेल ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया 29 रैंक हासिल कर मेरठ का बढाया मान
प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 710 अंक प्राप्त किए ओर स्टेट टॉपर बने
मेरठ। अगर दृढ इच्छा शक्ति है तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस उदाहरण को मेरठ के आकाश बायजू, छात्र शिवम पटेल ने कर दिखाया है। जिसने नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परिणाम में प्रभावशाली एआईआर 29 हासिल करके ओबीसी - एनसीएल श्रेणी में स्टेट टॉपर बनकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। यूजी 2023 उनके माता.पिता और आकाश बायजू'स के पूरे स्टाफ के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 720 में से 710 अंक हासिल किए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल रात नतीजों की घोषणा की।
सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली नीट को क्रैक करने के लिए छात्र दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजू'स में शामिल हुआ। उन्होंने एनईईटी में टॉप पर्सेंटाइल की विशिष्ट सूची में अपने प्रवेश का श्रेय अवधारणाओं को समझने और उनके सीखने के कार्यक्रम के सख्त पालन को दिया।आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओअभिषेक माहेश्वरी ने शिवम पटेल को बधाई देते हुए कहा, हम छात्रों को उनके अनुकरणीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं। शिवम की उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के बारे में बताती है।
्शिवम पटेल ने कहा उसने नीट की परीक्षा के लिए टारगेट सैट किया था। उसी का परिणाम है। उसने नीट में 29रैंक हासिल की है। वही उसके माता पिता के चेहरे की खुशियां सब कुछ बया कर रही थी।


No comments:
Post a Comment