आयोजित किया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
2800 से अधिक काॅलेज छात्रों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा के गुर सीखने का मौका मिला
मेरठ । सुरक्षित राइडिंग की आदतों के निर्माण की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया एचएमएसआई ने मेरठ में अपने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान को आगे बढ़ाया।
सड़क सुरक्षा होण्डा के लिए विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। साकेत स्थित आईटीआई में आयोजित इस तीन दिवसीय कैम्प में 2800 से अधिक काॅलेज छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुरक्षित राइडिंग के गुर सीखे। एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर्स ने प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित सड़क सुरक्षा लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया।
दुर्घटना मुक्त भारत के निर्माण के लिए एचएमएसआई की प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए विनय धींगरा- सीनियर डायरेक्टर, एचआर एडमिन, आईटी एवं काॅर्पोरेट अफे़यर्स, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, सड़क सुरक्षा शिक्षा सड़क सुरक्षा की मानसिकता विकसित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एचएमएसआई देश भर में सड़क का इस्तेमाल करने वालों को ज़िम्मेदार बनाने के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन करती रही है। इस अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य नए एवं भावी राइडरों में सड़क सुरक्षा की सही आदतें विकसित करना है, साथ ही हम उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व समझाना चाहते हैं।
इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों कोसड़क पर राइडिंग शुरू करने से पहले 100 संभावी खतरों के बारे में बताया गया।मौजूदा ड्राइवरों के राइडिंग कौशल में सुधारः छात्र और स्टाफ के सदस्य जो पहले से वाहन चलाते हैं, संकरे रास्तों पर राइडिंग एवं स्लो राइडिंग गतिविधियों के माध्यम से उनके राइडिंग कौशल की जांच की गई और इसमें सुधार लाया गया

No comments:
Post a Comment