अरुण कुमार अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार से
उद्घाटन के दिन दो मैच खेले जायेंगे
मेरठ।स्थानीय आईटीआई के मैदान पर 15 मई से शुरू हो रह 13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में उद्घाटन में अन्दर 10 साल से 14 साल तक के खिलाड़ियों के बीच मैच खेले जायेंगे।
लीग आधार पर चलने वाले टूर्नामेन्ट मैच का उदघाटन चैयरमैन आई०टी०आई० विवेक कोहली द्वारा सुबह 11 बजे दिन सोमवार को आई०टी०आई० के मैदान पर किया जायेगा।
आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 13वें ऑल इण्डिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में पहले 10 साल से 14 साल के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच लीग मैच खेले जायेंगे। इसमें आईटीआई इलेक्ट्रिकल क्रिकेट एकेडमी, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स क्रिकेट एकेडमी व आईटीआईक्रिकेट एकेडमी मकेनिकल, मेरठ पब्लिक स्कूल, राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, बीएनजीइण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीमें लीग मैच खेलेंगी।
उन्होंने बताया आज सभी टीमों को रंगीन टी-शर्ट बाटी गयी।
उन्होने बताया कारपोरेट क्रिकेट के मैच रविवार को खेले जाने लैमफोर्ड स्पोर्टस एक्ट क्रिएशन स्पोर्टस 11. एसडी गोल्ड, गट्सी एण्ड ब्रेव क्रिकेट क्लब, डी एनसीसी, ब्लैकबुल स्पोर्टस, रॉयल किंग, एनआर बादर्स, गली ब्वायज की टीमें भाग ले रही है।
प्रेस वार्ता में अरुण के पिता एसएन सिंह, सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, संदीप सिंघल, अरमान अंसारी, राजनीश कौशल व नासिर सैफी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment