शोभित इंस्टिटयूट में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
मेरठ ।मोदीपुरम स्थित शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड टू. बी. यूनिवर्सिटी) मेरठ में स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमर प्रकाश गर्ग तथा प्रति कुलपति प्रोफेसर जयानंद के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ. शैल ढाका ने किया l कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर डॉक्टर शिवपाल सिंह, प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग, दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मेरठ द्वारा लेक्चर दिया गया l
गेस्ट लेक्चर का शीर्षक अप होल्डिंग ह्यूमन वैल्यूज इन एन एरा ऑफ डिक्लाइन : आईडेंटिफाइंग कॉसेस एंड रेमेडीज था lडॉक्टर एस.पी. सिंह ने छात्रों को नैतिक मूल्य, व्यवहारिक मूल्य, सामाजिक मूल्य, तथा अन्य कई प्रकार के मूल्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी l कार्यक्रम के अंत में शोधार्थियों एवं बीएड के शिक्षार्थियों ने इन मूल्यों से संबंधित प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया l कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल तोमर ने किया l इस अवसर पर डॉक्टर राधाकृष्ण, डॉक्टर अनीता राठौर, डॉक्टर दीपा राणा, तथा श्री सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे l


No comments:
Post a Comment