किठौर में बसपा नेता मुनकाद की पुत्रवधू बनीं चेयरमैन
शाहजहांपुर में निर्दलीय वसीयुर्रहमान विजयी
मेरठ। मेरठ निकाय चुनाव में किठौर और शाहजहांपुर नगर पंचायत में सपा और रालोद का सूपड़ा साफ हो गया है। किठौर नगर पंचायत में चेयरमैन पद पर बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद की पुत्रवधू नाविद सलमान 8,967 वोट प्राप्त कर विजयी हुई हैं।
जबकि शाहजहांपुर में निर्दलीय प्रत्याशी वसीयुर्रइमान 3,560 वोट पाकर विजयी हुए हैं। मेरठ की किठौर और शाहजहांपुर में सपा और रालोद का सूपड़ा साफ हो गया है।बता दें किठौर विधानसभा से सपा के विधायक शाहिद मंजूर हैं। सपा विधायक शाहिद मंजूर एक भी सीट पार्टी को नहीं दिला सके।


No comments:
Post a Comment