तमिलनाडु से गोल्ड मेडल जीत कर लौटी सुहानी का जोरदार स्वागत
ग्राम दयानतपुर की सुहानी ने गोल्ड मेडल जीतकर किया हापुड़ जिले का नाम रोशन
हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम दयानतपुर निवासी योगेन्द्र सिंह की पुत्री सुहानी सिंह ने तमिलनाडु में हुए ईपीएफ नेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन मे 275 किलोग्राम अंडर 69 वैट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर गाँव के साथ-साथ जनपद हापुड़ का भी नाम रोशन किया है। बुधवार को परिवार व कोच के साथ हापुड़ पहुंची सुहानी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तो वही समाज के लोगों ने सुहानी व कोच का फूल माला पहनाकर स्वागत कर सुहानी को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
सुहानी ने अपनी जीत का श्रेय बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व अपने कोच के साथ-साथ परिवारजनों देते हुए बताया कि जहां लोगों को गोल्ड मेडल जीतने के लिए 2 से 3 साल लग जाते हैं तो वही सिमरोली में स्थित दा माउंट फिटनेस जिम के कोच द्वारा 6 महीने की प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत की सफलता से 69 वेट कैटेगरी में 275 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल जीतकर ग्राम दयानतपुर के साथ-साथ हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है क्योंकि मैंने आंधी तूफानों का सामना करके बिना छुट्टी करें जिम में आने जाने के लिए वाहनों की समस्याओं का सामना करते हुए सफलता हासिल की है तो वहीं सुहानी के कोच ने बताया कि सुहानी ने स्टेट खेले व नार्थ खेलते हुए नेशनल स्तर पर अपनी कड़ी मेहनत के बल पर 2000 बच्चों के बीच सुबह से शाम तक वेट कर अगले दिन प्रातः सुबह 4:00 बजे 69 केटेगरी में 275 किलोग्राम भारोत्तोलन में तमिलनाडु में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। स्वागत करने वालों में रिलेटिव विनोद कुमार गौतम, भीम पाल गौतम, के पी सिंह, धर्मदत्त, जगन सिंह, मुकेश आजाद,सुनील कुमार बॉबी जाटव जोगिंदर दास पवन वर्मा , संजय शिवगढ़ी मदन लाल बामसेफ राहुल प्रॉपर्टी व पत्रकार बंधुओं ने भी सम्मानित किया।


No comments:
Post a Comment