नौचंदी मेले में आइए और जी कुटुंब के साथ शामिल हो जाइए
मेरठ। भारत के टॉप हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल्स में से एक, जी टीवी पिछले 30 सालों से ऐसी कहानियों और विषयों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, जो उनके दिलों को छू रही हैं और उन्हें ऐसे प्रेरणादायक किरदारों से मिला रहा है, जिनमें से अधिकांश उनके पसंदीदा डिनर-टेबल साथी बन गए हैं।
लीक से हटकर फिक्शन शोज और रियलिटी फॉर्मेट प्रस्तुत करने के बाद अब यह चैनल अपने दर्शकों के लिए जमीनी स्तर पर एक खास अनुभव लेकर आ रहा है। इस साल जी टीवी नौचंदी मेले में हिस्सा लेने जा रहा है और इसे लेकर बेहद उत्साहित है। मेरठ में 20 मई से शुरू हो रहे इस एक महीने के वार्षिक समारोह में जी अपने दर्शकों को जमीनी स्तर पर एक बेहतरीन अनुभव कराने जा रहा है, जिसमें यह चैनल जी हाउजी, सेल्फी जोन समेत कई इंटरेक्टिव गेम्स के जरिए मेले में आने वाले लोगों को एक मजेदार और दिलचस्प अनुभव कराएगा। इन एक्टिविटीज के दौरान दर्शक क्विज, गेम्स, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ-साथ आराम से बैठकर जी टीवी के सबसे पॉपुलर शोज देखने का मजा भी ले सकते हैं। दर्शकों के लिए एक और बड़ा आकर्षण होगा लकी ड्रॉ, जिसमें उन्हें सरप्राइज गिफ्ट्स दिए जाएंगे। तो आप भी इस मेले में जी टीवी के एक्सपीरिएंशियल जोन में आना ना भूलें।
दर्शकों को बांधे रखने वाली होगी गतिविधियां
दर्शकों को बांधे रखने वालीं इन गतिविधियों के जरिए अपने ब्रांड को अगले लेवल तक ले जाते हुए जी टीवी बाकी चीजों के अलावा जी टीवी जोन में एक बड़ा एनामॉरफिक थ्रीडी लोगो और 100 फीट का हीलियम बलून भी लगाएगा। यह रोमांचक गतिविधियां यकीनन दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगी और उनके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ देंगी।
20 मई से शुरू हो रहा है मेला नौचंदी
तो आपको किस बात का इंतजार है? जहां मेरठ में 20 मई 2023 से वार्षिक नौचंदी मेला शुरू हो रहा है, वहीं आप भी इस मेले में स्थापित होने वाले जी टीवी जोन में आना ना भूलें!


No comments:
Post a Comment