वाल्मीकि समाज को पार्षद की मिली पांच सीटें
चार भाजपा व एक निर्दलीय सीट पर जीता
मेरठ। शनिवार को निकाय चुनाव में वोटों की गिनती के बाद जिल में वाल्मीकि समाज ने पांच सीटों पर विजयी हासिल की है। जिसमें से चार भाजपा टिकट पर विजयी हुए है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने विजयी हासिल की है। पांच पार्षदों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जिन सीटों पर वाल्मीकि समाज के पार्षदों ने विजयी हासिल की है। उसमें जनरल वार्ड 47 से कुलदीप वाल्मीकि ने जीत हासिल की है। वार्ड तीन से अरूण मचल , वार्ड दस से विमला वालमीकि , वार्ड तीस से निरंजन वालमीकि और वार्ड 23 कृष्ण कुमार वैद्य ने जीत हासिल की है। पहली बार ऐसा हुआ है जब वाल्मीकि समाज के पांच पार्षद जीते है। इस जीत के लिए समाज के लोगों ने एक रणनीति बनायी जिसका सकारात्मक परिणाम सबसे सामने है।
समाज को उबारने वाले,कमल मनोठिय, रविन्द्र वेद,टी सी मनोठिया,अरुण मनोठिया, पप्पी मनोठिया,दीपक मनोठिया, दिव्य मनोठिया, प्रिय मनोठिया,सेठ हरिमोहन भाटिया,पूर्व पार्षद भाई नरेंद्र उपाध्याय ,विनीश वासु, नरेश वेद, नितिन शेर, राजेश जैनवाल आदि का महत्वपूर्ण रोल अदा किया। यह मेहनत सभी की मेहनत का परिणाम है। विनेश विद्यार्थी व नीतू रानी ने सभी पार्षदों को उनके घर जाकर बधाई दी।


No comments:
Post a Comment