"मदर्स डे" पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन                                                                                

  मेरठ। विस्डम ग्लोबल स्कूल, पल्लवपुरम शाखा में  मदर्स डे "  की पूर्व संध्या पर  विद्यालय के प्रांगण में 'मदर्स डे' का आयोजन किया गया जिसमें किंडर गार्डन के छात्र-छात्राओं के मदर्स  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मदर्स  के प्रति आदर व सम्मान की भावना को विकसित करना था। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा मदर्स के सम्मान में मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिनमें प्रमुख हैं- डूडल आर्ट, बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट नेल आर्ट, टैटू आर्ट, ज्वैलरी डिजाइनिंग, फोटो बूथ, डांस व अन्य अनेक मनोरंजक गतिविधियाँ शामिल थी जिनका सभी विद्यार्थियों और उनकी मदर्स ने भरपूर आनंद लिया। डूडल आर्ट में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी मदद के लिए सुंदर सुंदर ग्रीटिंग बना कर उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दी ।बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि में उपस्थित मदर्स व विद्यार्थियों ने बेकार चीजों से विभिन्न क्रियात्मक चीजें बनाई।फोटो बूथ में सभी मदर्स ने अपने बच्चों के साथ फोटो क्लिक करवाई जो सभी मदर्स को फ्रेम करके दी गई।सभी उपस्थित मदर्स ने नेल आर्ट व टैटू आर्ट गतिविधि को भरपूर सराहा। विद्यालय के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की।इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ बलजीत कौर सेठी जी के सभी मदर्स को इस नयी पीढ़ी को संस्कार स्तंभ बताते हुए उन सभी की गरिमामय उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया ।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमर अहलावत ने सभी को इस अवसर की शुभकामनाएं दी l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts