विस्डम ग्लोबल स्कूल, पल्लवपुरम शाखा में स्टीम फेस्ट "स्प्रैक्टम" का

 आयोजन

         

मेरठ। किसी भी शिक्षण संस्थान का महत्वपूर्ण उद्देश्य अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित होना है l विजडम ग्लोबल स्कूल, पल्लवपुरम शाखा आरंभ से ही अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समय-समय पर विद्यालय की ओर से विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जाता रहा है l इसी श्रृंखला में  आज 27 मई, दिन शनिवार विद्यालय के प्रांगण में स्टीम फेस्ट "स्प्रैक्टम" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की l

इस स्टीम फेस्ट में प्रेसिडेंट ऑफ मेरठ सहोदय स्कूल संगठन, मैनेंजिग डायरेक्टर ऑफ मेरठ सीटी पब्लिक स्कूल, मेरठ स्कूल फेडरेशन के फाउंडर व सेकेट्री राहुल केसरवानी व दीवान इन्स्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर  एच.एम. राउत ने मॉं सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया । इसके पश्चात अंग्रेजी विभाग के द्वारा शेक्सपियर द्वारा रचित नाटक मर्चेंट ऑफ वेनिस’ की प्रस्तुति दी गई। हिन्दी विभाग के द्वारा आज की गंभीर समस्या पर्यावरण प्रदूषण पर एक  नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। ग्रेड 4 के विद्यार्थियों ने अपनी हास्य कविताओं के द्वारा दर्शकों को गुदगुदाया।

 

इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, कला, सामाजिक विज्ञान, कम्पयूटर, रोबोटिक्स आदि विषयों पर  शिक्षकों की मदद से अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विषयों जैसे पायथागॉरस प्रापर्टी, फ्रेक्शन व्हील, एंगल व्हील, ग्लिम्प्स ऑफ अर्ली सिविलाइज़ेशन, कम्यूनिटी हेल्पर, वर्किंग मॉडल ऑफ वाशिंग मशीन व रेसिंग कार, हायड्रोलिक क्रेन, प्लांटस् लाइफ आदि पर अनेक प्रकार के मॉडल्स बनाकर अपनी योग्यता को दर्शाया। कक्षा 1 के विद्यार्थियों के द्वारा  'हील द वर्ल्ड' व 'कल्चर ऑफ डिफरेंट स्टेट्स ऑफ इंडिया'  विषय पर लगाई गयी प्रदर्शनी ने अतिथियों को हैरान कर दिया।सभी उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरी -भूरी प्रशंसा की व उन्हें सराहा l उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा दिखाने हेतु मंच उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय को धन्यवाद दिया । 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ बलजीत कौर सेठी ने सभी प्रतिभागियों की उनकी अभूतपूर्व भागीदारी पर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इसी प्रकार जीवन पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर  अमर अहलावत ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें बधाई दी l


No comments:

Post a Comment

Popular Posts