सांसद खेल महोत्सव में बुजुर्गो में दिखा जोश
मेरठ। मवाना रोड़ स्थित जेपी एकाडेमी में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के 8 वें दिन बुजुर्गो के दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में बुर्जुगों का उत्साह देखते ही बनता था । 100 मीटर दौड़ ओमवीर ने 400 मीटर दौड़ श्री प्रकाश ने जीती।
मुख्य अतिथि डॉ. विशाल अग्रवाल (मुख्य संयोजक सांसद खेल महोत्सव 2025) उपस्थित रहे। डॉ. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों, खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल के प्रेरणास्रोत नेतृत्व में यह 'मेगा स्पोर्ट्स फेस्ट' आयोजित किया जा रहा है। खेल व्यक्ति में अनुशासन, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं।"
मुख्य अतिथि ने दिनभर चले विभिन्न खेल आयोजनों का निरीक्षण किया, खिलाड़ियों, कोचों एवं निर्णायकों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी से कहा कि खेलों में भागीदारी ही असली जीत है, क्योंकि यह जीवन में संघर्ष और संतुलन का पाठ सिखाते है
लेमन स्पून रेस
अंडर-18 (बालिकाएँ):
1. बुशरा - रोज़वुड
2. जन्नत - रोज़वुड
3. अक्षिका प्रेसिडेंसी -
अंडर-14 (बालक):
1. कुनाल जे.पी. एकेडमी -
2. उज्ज्वल बाल विहार
3. दीपांशु - बाल विहार
अंडर-14 (बालिकाएँ):
1. आयशा - रोज़वुड
2. अष्का बाल विहार -
3. स्नेहा - कुबेर
अंडर-18 (बालक):
1. कृष- जे.पी. एकेडमी
2. प्रेमांश जे.पी. एकेडमी -
3. दीपक जे.पी. एकेडमी -
अंडर-12 (बालिकाएँ):
1. चारू - आदर्श
2. अना जे.पी. कॉल्ट्स -
3. मिष्टी आदर्श


No comments:
Post a Comment