सिविल सेवा -2022 मे देश में 126वीं रैंक पाने वाले एमटेक (सिविल) के छात्र रहें ’विश्वजीत सौरियान’’ का संस्थान मे शानदार सम्मान समारोह

--विश्वजीत ने अपने परिवार, समाज, जनपद के साथ पूरे विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने का काम किया- डा सुधीर गिरि 

   मेरठ।शनिवार को  एक और शानदार उपलब्धि वेंक्टेश्वरा के खाते में जुड गई। वेंक्टेश्वरा के 2021 बेच के एम0टेक (सिविल) पास आऊट होनहार विश्वजीत सौरियान ने यूपीएससी परीक्षा-2022 मे 126वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, प्रदेश एवं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने का काम किया है। वेंक्टेश्वरा के इस होनहार छात्र की उपलब्धि से गदगद समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि ने विश्वजीत के साथ-साथ उनके परिजनों को शॉल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होने वेंक्टेश्वरा में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे अध्ययनरत सिविल सेंवा मे जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं क लियें ’’एक्सपर्ट द्वारा’’ निशुल्क कौचिग देने की भी प्रतिबद्धता जाहिर की।


वेेक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा सीवीरमन सभागार में आयोजित ’’मेघा सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, विश्वजीत सौरियान एंव उसके परिजनों ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रच्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डा राकेश यादव, कुलसचिव डा पीयूष पाण्डे डा सीपी कुशवाह, डा एसएन साहू, डा योगेश्र सिंह, डा राजेश सिंह, सीएफओं विकास भाटिया, डा नेहा जैन, बाला  अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानिया, डा मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, डा विवेक सचान, डा एना ऐरिक ब्राउन, नीतू श्री, मौ फैजान, एसएस बघेल, डा0 शरद चौधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts