हॉकी इंडिया के सौ साल पूरे होने पर कैलाश प्रकेाश स्टेडियम में मैच का आयोजन 

 मेरठ। हाकी इंडिया के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज 8 बजे से पुरुष और महिला वर्ग के दो मैच आयोजित किए गए। प्रथम मैच  मेरठ इलेवन और केलाश प्रकाश स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ इलेवन 1-0 से विजयी रही।मेरठ इलेवन की ओर से अरकम ने विजयी गोल किया ।

द्वितीय मैच महिला वर्ग मे मेरठ इलेवन और एन ए एस कालिज के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ इलेवन 2-1 से विजयी रही। मेरठ इलेवन की ओर से आराध्या शर्मा और और डिम्पल ने गोल किए जबकि एन ए एस कालिज की ओर से काजल ने गोल किया ।आज के समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी प्रवीन शर्मा और अंतरराष्ट्रीय हाकी अंपायर शिवानी शर्मा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  जीतेन्द्र यादव ने समारोह की अध्यक्षता की ।जिला हॉकी सचिव प्रदीप चिन्योटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर हाकी कोच भूपेश कुमार, कुश्ती कोच कुलविन्दर सिंह, क्रिकेट कोच अब्दुल आहद, गौरव त्यागी, ललित पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक सुनील सिंह, तजमुल जैदी, संदीप चौधरी, विपिन शर्मा रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts