शहर के थाने में लगे शातिर लुटेरों के पोस्टर
-लगातार चेन लूट की घटनाओं को देखकर पुलिस ने चस्पा किए फोटो
-शहर के सात थानों में 57 चेन लुटेरे व बदमाशों को लगाए गए पोस्टर
मेरठ। महिलाओं के गले पर हाथ डालने वाले चेन लुटेरों की अब खैर नहीं है। ऐसे शातिर लुटेरों की पहचान के लिए थानों में पोस्टर चस्पा किए गए है, ताकि ऐसे बदमाशों को पकड़ने में आमजन मनास पुलिस का सहयोग कर सके और महिलाओं की चेन व पर्स लूटने वाले बदमाशों को खाकी सबक सिखा सके।
पिछले तीन दिनों में बदमाशों ने एक के बाद एक चार चेन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती है। ऐसे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे है और वह वारदात कर रहे है। ऐसे में पुलिस ने शातिर लुटेरों को पकड़ने के लिए नया फार्मूला अपनाया है और शहर सर्किल के सभी सात थानों में शातिर लुटेरों के फोटो चस्पा किए गए है। इसके पीछे पुलिस का मकसद है कि अगर ऐसे बदमाश शहर में या फिर किसी गली मोहल्ले में रेकी करते मिलते है तो लोग इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दे और पुलिस समय रहते ऐसे बदमाशों को पुलिस सबक सिखा सके। शहर सर्किल के सात थानों में फिलहाल 57 बदमाशों के फोटो चस्पा किए गए, जिसमें उनका नाम पता भी अंकित किया गया है। साथ ही वर्तमान में यह बदमाश कहां और क्या कर रहे है। गोपनीय स्तर पर पुलिस इसकी जांच भी कर रही है, जिसका टास्क बीट के सिपाही व हल्का इंचार्ज को दिया गया है।
बोले अधिकारी
महिलाओं को चेन लुटेरों और स्नैचरों से बचाने और अलर्ट रहने के लिए थानों में लुटेरों के पोस्टर चस्पा किए गए है। ऐसे बदमाशों का सत्यापन भी कराया जा रहा है कि वर्तमान में वह कहां और क्या कर रहे हैं। आपराधिक गतिविधि मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी थानेदारों को दिए गए हैं।
-आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।


No comments:
Post a Comment