डीएम व एसएसपी ने सुनी लाेगों की समस्या
बुलंदशहर । शासन के निर्देशानुसार फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जनपद के सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना जहांगीराबाद में आयोजित थाना दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। पुलिस से सम्बंधित शिकायत के लिए थाना प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि भूमि विवाद, नाप से सम्बंधित विवादों को थाना दिवस में लगाकर पुलिस की टीम के साथ मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण किया जाए। थाना दिवस पंजिका का अवलोकन करते हुए पूर्व में प्राप्त शिकायतों के किये गए निस्तारण के बारे में भी सत्यापन करते हुए जानकारी ली गई।
No comments:
Post a Comment