शाहिद-रश्मिका को लेकर बज्मी बनाएंगे एक्शन कॉमेडी फिल्म
मुंबई। अदाकारा रश्मिका मंदाना जल्दी ही फिल्म स्टार शाहिद कपूर के साथ ऑन स्क्रीन नजर आने वाली हैं।
समाचार के मुताबिक अदाकारा रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर ने एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। सुनने में आया है कि रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर को लेकर निर्देशक अनीस बज्मी एक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को एकता कपूर और दिल राजू मिलकर निर्मित कर रहे हैं। एकता कपूर और दिल राजू पहले ही रश्मिका मंदाना संग गुडबाय और वरिसु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसलिए इस फिल्म के लिए भी दोनों मेकर्स की पहली पसंद रश्मिका मंदाना ही थीं।
इस बारे में बताते हुए सूत्र ने कहा, रश्मिका शुरू से ही इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं। एकता कपूर और दिल राजू ने उनके साथ फिल्म गुडबाय और वरिसु में साथ काम किया है। दोनों को ही लगता है कि वो इस किरदार में एकदम फिट बैठती हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना एक साथ पहली दफा ऑन स्क्रीन दिखेंगे तो ये एक फ्रेश जोड़ी होगी और दर्शकों की दिलचस्पी इसके लिए जगेगी।
निर्देशक अनीस बज्मी नो एंट्री, भूल भुलैया 2 और रेडी जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुके हैं।


No comments:
Post a Comment