आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
12वीं में रिया अग्रवाल और 10वीं में रुशील कुमार ने किया टॉप
12वीं में 96.93 तो 10वीं में 98.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
नई दिल्ली (एजेंसी)।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आज रविवार को परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। 12वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.45 अंक कम है। जबकि 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94 प्रतिशत है। प्रतिशत में 1.03 प्रतिशत अंक की गिरावट आई है। इस बार विदेश से 280 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 279 ने सफलता हासिल की। इस बार 99.64 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है।
इस बार आईएससी 12वीं के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है। 12वीं की परीक्षा 98,505 छात्रों ने दी थी। इसमें छात्रों की संख्या 51,781 थी। वहीं 46,724 लड़कियां शामिल हुई थीं, जिनमें 98.01 प्रतिशत लड़कियां और 95.96 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई! जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है।
12वीं के टॉपरों की सूची
रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
सुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता


No comments:
Post a Comment