स्टार कप ओपन क्रिकेट का शानदार आगाज

 उद्घाटन मैच में एनआर ब्रादर की शानदार जीत 

मेरठ।  शनिवार को  घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुकेश सिंघल महानगर अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा गोल्डी संस्थापक, छोटा खाटू धाम मेरठ, विशिष्ट अतिथि शालिनी अग्रवाल अध्यक्ष समर्पण हारे का सहारा सेवा ट्रस्ट मेरठ जिलाध्यक्ष वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश, संजय गुप्ता समाजसेवी, जगदीश कुमार सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज, क्रिकेट कोच उमेश वर्मा, प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज निशांत अवनीश ने फीता काटकर किया। पहला मैच आरएन ब्रादर ने शानदार तरीके से जीता। 

पहला मैच एनआर ब्रादर व कैनाराइट्स के बीच खेला गया। एनआर ब्रादर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 7 विकेट खोकर कैनाराइट्स को 203 रनों का लक्ष्य दिया। गौरव यादव ने 40, नितिन चौहान 37, राजेंद्र कश्यप 25, वैभव 23 व सुमित शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। कैनाराइट्स के गेंदबाज आमिर आमान ने 2 रजत, रजत स्विच 3 व‌ सक्षम तलवार ने 1 विकेट लिया। केनाराइट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.1ओवर में 172 रन बनाकर सिमट गई। रजत स्विच ने 46, आशीष शर्मा 29, धर्मेंद्र 21 व अनुपम ने 17 रन बनाए। एनआर ब्रादर के गेंदबाज सुमित शर्मा ने 3, आदेश शर्मा, अजय चौधरी ने 2-2 व वैभव यादव अखिल कौशिक ने 1-1 विकेट लिया। एनआर ब्रादर ने मैच 32 रनों से जीता। मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित शर्मा, बेस्ट बैट्समैन गौरव यादव, बेस्ट बॉलर रजत व बेस्ट फील्डर आमिर को विशिष्ट अतिथि कमल दत्त शर्मा पूर्व मेरठ शहर विधानसभा प्रत्याशी भाजपा, सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज जगदीश कुमार क्रिकेट कोच उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही का सीधा प्रसारण माय सपोर्ट ऐप्स पर हुआ व मैच के विशेष सहयोगी नितिन भारद्वाज रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts