कोविड चिकित्सालयों में 11-12 को मॉक ड्रिल

-    जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन वाली सभी यूनिट पर परखी जाएंगी

 तैयारियां

-    कोविड के मामले  लेकिन तैयारियों को लेकर सजग है स्वास्थ्य विभाग : सीएमओ

गाजियाबाद, 08 अप्रैल, 2023। कोविड चिकित्सालयों में ऑपरेशनल तैयारियो का जायजा लेने के लिए 11-12 अप्रैल को जनपद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मॉकड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के लिए शासन स्तर से अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। गाजियाबाद के पूर्व सीएमओ और वर्तमान में स्वास्थ्य नििदेशक डा. नरेंद्र गुप्ता को गाजियाबाद के लिए नोडल नामित किया गया है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया शासन की ओर से स्वास्थ्य निदेशक डा. नरेंद्र गुप्ता को जनपद में मॉकड्रिल कराने के लिए नामित किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से गाइडलाइन प्राप्त हो गई हैं।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट युक्त सभी चिकित्सा इकाइओं पर मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की सक्रियता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और जरूरी दवाओं व उपकरणों की सक्रियता को परखा जाएगा। अप्रैल माह में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और डब्लूएचओ के अधिकारी भी मॉकड्रिल पर नजर रखेंगे।

सीएमओ ने कहा - कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों, खासकर अस्पताल जाते समय मॉस्क का प्रयोग करें, स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को लेकर सजग है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड समेत अन्य संक्रामक रोगों से बचाव करें। बुखार होने पर खुद को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। चिकित्सक की सलाह पर जांच अवश्य कराएं।

सीएमओ ने बताया - शासन के निर्देश पर सभी चिकित्सकीय इकाइयों को मॉकड्रिल के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट युक्त इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि समय - समय पर ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ओपीडी में आने वाले रोगियों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में अवश्य बताएं और चिकित्सकीय इकाइयों पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करते रहें। बचाव उपचार से सदैव बेहतर होता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन दूसरे संक्रामक रोगों से भी बचाव करने में मददगार साबित होता है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने बताया शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक सतर्कता बढा दी गई है। खासकर विदेश से आने वालों की कोविड जांच जरूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा सर्दी, खांसी और बुखार होने की स्थिति में चिकित्सक की सलाह पर कोविड जांच कराएं। हाथों की सफाई साबुन-पानी से करते रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और मॉस्क अवश्य प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts