एम.बी.बी.एस. के छात्रों के लिये ‘‘राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलिज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसन उ0प्र0/उत्तराखंड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2023 के उपलक्ष में एमबीबीएस के छात्र छात्राओं के लिये ‘‘राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया।
उद्घाटन सत्र में सुभारती मेडिकल कॉलिज के उपप्राचार्य डा. सत्यम खरे ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्षा डा. भावना पंत कोलकाता में आयोजित इंडियन पब्लिक हैल्थ एसोसिएशन की 67वीं नेशनल वार्षिक कांफ्रेंस में उपस्थित रही। उन्होने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में आयोजन व प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर एवं एडवाइजर डा. राहुल बंसल ने भी डिजिटल माध्यम से बधाई संदेश दिया।

आयोजन की नोडल अधिकारी डा.मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण आयोजित किया गया। जिसमें 13 टीमों ने भाग लिया। इनमें से चार टीमों को फाइनल राउंड के लिये चयनित किया गया।
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड की संयोजिका डा. छवि किरण गुप्ता ने चार अलग-अलग चरणों में प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया। जिनमें उनके साथ जार्जिया से आए इन्टर्नस रूपाश्री कर्नाटक, तपेश्वरी उडीसा, राकेश लम्बा गुजरात और जयदीप वदोदरिया गुजरात ने सहयोग दिया।

आयोजन में लविश मांजी, दीपांशु गोयल, केशव अग्रवाल की टीम ने सर्वाधिक स्कोर प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर टीना यादव, दीपशिखा, शेख नफीस रहे। जबकि तृतीय स्थान में मुदित गोयल, संस्कृति सिंह और स्वागत साहू की टीम रही। मानसी अग्रवाल, मनराज सिंह और मिहिर खंडेलवाल की चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में डा. सुरभि गुप्ता, डा. किरण, डा. जसकिरण तथा कम्युनिटी मेडिसन विभाग के डा. पवन पाराशर, डा. वर्षा चौधरी, डा. अनुराधा दवे, डा. सौरभ शर्मा, डा. रिजुल रंजन, डा. सरताज अहमद, डा. कायनात नासिर, उपस्थित रहे।

परास्नातक छात्र डा. प्रतीक किशोर, डा. अमनदीप कौर, जूनियर रेजिडेंट डा. शुभम चौधरी, डा. ऋचा श्रीवास्तव, डा. आंचल शर्मा और डा. अक्षिता सिह यादव का सहयोग रहा। गैर शिक्षण वर्ग से शकील अहमद, हृदयेश त्यागी, जुबैर, सतीश कुमार, मशरूल अहमद, कैलाश और कुलदीप आदि ने सहयोग दिया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts