चेयरमैन के भतीजे की हत्या में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

मेरठ।  हस्तिनापुर के प्रभात नगर निवासी पूर्व चेयरमैन के भतीजे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो हत्यारे दोस्तों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो आरोपियों ने शराब पीने के बाद विवाद के चलते पवन की हत्या करना कबूल कर लिया। वहीं, तीसरे हत्यारोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

 प्रभात नगर के रहने वाले पूर्व चेयरमैन अरुण के भतीजे पवन का शव रविवार को एक पुलिया के पास पड़ा हुआ था। रविवार को ही हस्तिनापुर के ग्राम पलड़ा में भी पलड़ा निवासी आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे विशु की हत्या कर दी गई थी। 

 बता दें  पवन के तीन दोस्त पंकज व रिंकू निवासी बधवा खेड़ी और राहुल उर्फ उत्तम निवासी माखननगर थाना बहसूमा पवन के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान तीनों आरोपियों का पवन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर पवन के सिर पर पीछे से ईंट से हमला कर दिया। उसके बाद पवन की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों आरोपी पवन के शव को पुलिया के निकट डालकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पंकज और रिंकू को गिरफ्तार करने के बाद मामले का खुलासा करते हुए तीसरे आरोपी राहुल उर्फ उत्तम की तलाश शुरू कर दी है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts